D.El.Ed., Course 504, Block -01, समुचित उपयोगिता ( Optimization ) क्या है ? इसे विद्यालय के गणित पाठ्यक्रम में क्यों नहीं शामिल किया गया ?
Ravi Kant Bhakat:
D.El.Ed., Course 504, Block -01,
प्रश्न:- समुचित उपयोगिता ( Optimization ) क्या है ? इसे विद्यालय के गणित पाठ्यक्रम में क्यों नहीं शामिल किया गया ?
उत्तर:-
अधिगम कर्ता के समक्ष उपलब्ध संसाधनों एवं परिस्थितियों का समुचित एवं पूर्णतम उपयोग करते हुए लक्ष्य को प्राप्त करने की विधि को समुचित उपयोगिता कहा जाता है।
समुचित उपयोगिता विधि को विद्यालय के गणित पाठ्यक्रम में शामिल नहीं करने का कारण एक उदाहरण से समझा जा सकता है:-
प्रियरंजन का वार्षिक आय ₹ 3 लाख रुपये है। वह ₹ 21 लाख रुपये का घर बिना ऋण लिए कितने वषों में खरीद पायेगा ?
उक्त प्रश्न का आम तौर पर घर की कीमत / वार्षिक आय =घर खरीदने का अनुमानित वर्ष
अर्थात- 21/3 = 7 वर्ष होना चाहिए।
परंतु समस्या समाधान प्राप्त करने के लिए कोई शर्तों की आवश्यकता होती है। इस प्रश्न में सिर्फ दो सूचनाएं वार्षिक आय और घर की कीमत दिया हुआ है, जो कि समस्या समाधान के लिए पर्याप्त नहीं है।घर खरीदने के जो महत्वपूर्ण सूचना की जरूरत है वो प्रश्न में उपलब्ध नहीं
कराया गया है । जैसे कि -
a. प्रियरंजन की वार्षिक बचत एवं खर्च का ब्यौरा।
b. आनेवाले बर्ष में घर कीमत में वृद्धि।
c. आनेवाले समय में रुपये का अवमूल्यन ।
उक्त जानकारी के बिना समस्या का समाधान संभव नहीं है। इस विधि में इस प्रकार से कई अपूर्ण जानकारी रहने के लिये विद्यालय पाठ्यक्रम में शामिल नहीं किया गया ।
©
Please like and comments for
more answer
अधिक प्रश्नोत्तर के लिए like और
comments करें।
Thanks
D.El.Ed., Course 504, Block -01,
प्रश्न:- समुचित उपयोगिता ( Optimization ) क्या है ? इसे विद्यालय के गणित पाठ्यक्रम में क्यों नहीं शामिल किया गया ?
उत्तर:-
अधिगम कर्ता के समक्ष उपलब्ध संसाधनों एवं परिस्थितियों का समुचित एवं पूर्णतम उपयोग करते हुए लक्ष्य को प्राप्त करने की विधि को समुचित उपयोगिता कहा जाता है।
समुचित उपयोगिता विधि को विद्यालय के गणित पाठ्यक्रम में शामिल नहीं करने का कारण एक उदाहरण से समझा जा सकता है:-
प्रियरंजन का वार्षिक आय ₹ 3 लाख रुपये है। वह ₹ 21 लाख रुपये का घर बिना ऋण लिए कितने वषों में खरीद पायेगा ?
उक्त प्रश्न का आम तौर पर घर की कीमत / वार्षिक आय =घर खरीदने का अनुमानित वर्ष
अर्थात- 21/3 = 7 वर्ष होना चाहिए।
परंतु समस्या समाधान प्राप्त करने के लिए कोई शर्तों की आवश्यकता होती है। इस प्रश्न में सिर्फ दो सूचनाएं वार्षिक आय और घर की कीमत दिया हुआ है, जो कि समस्या समाधान के लिए पर्याप्त नहीं है।घर खरीदने के जो महत्वपूर्ण सूचना की जरूरत है वो प्रश्न में उपलब्ध नहीं
कराया गया है । जैसे कि -
a. प्रियरंजन की वार्षिक बचत एवं खर्च का ब्यौरा।
b. आनेवाले बर्ष में घर कीमत में वृद्धि।
c. आनेवाले समय में रुपये का अवमूल्यन ।
उक्त जानकारी के बिना समस्या का समाधान संभव नहीं है। इस विधि में इस प्रकार से कई अपूर्ण जानकारी रहने के लिये विद्यालय पाठ्यक्रम में शामिल नहीं किया गया ।
©
Please like and comments for
more answer
अधिक प्रश्नोत्तर के लिए like और
comments करें।
Thanks
Comments
Post a Comment