D.El.Ed., Course 504, Block -01, Unit - 04:- (54)² = ? को निगमन विधि ( Deductive method ) के अनुसार हल करें ?

Ravi Kant Bhakat:
D.El.Ed., Course 504, Block -01, Unit - 04
प्रश्न:- (54)² = ? को निगमन विधि ( Deductive method ) के अनुसार हल करें ?

उत्तर:-  निगमन विधि ( Dedictive method ) मूर्त से अमूर्त की ओर तथा सूत्र से उदाहरण की ओर समाधान निकालते हैं।

(54 )² = ?
         इसका हल प्राप्त करने लिए निगमन विधि के अनुसार निम्नलिखित सूत्र का सहारा लेना पड़ेगा।

( a + b )² = a²+2ab +b²

          a और b का मान प्राप्त करने के लिए 54=50 + 4  लिख सकते हैं। जहां

           a=50 b= 4 मान लेतें हैं और  तथा a और b का मन रखने पर

= 50²+2X50X2+ 4²

= 2500+200 +16

=  2716 Ans.

© Please comment and share.

Comments

Popular posts from this blog

प्याज़े का संज्ञानात्मक विकास सिद्धांत का वर्णन करें।/ Explain theory of cognitive development of Jon Piyaje.

D.El.Ed., Course 504, Block -01, Unit - 04 दो प्राकृत संख्याओं का HCF व LCM के बीच क्या संमंध है ?

कक्षा में तकनीकी का उपयोग कितना सही ?