D.El.Ed., Course 504, Block -01, दो आसन्न कोणों की मापों के बारे में आप क्या निष्कर्ष निकल सकते हैं ?
Ravi Kant Bhakat:
D.El.Ed., Course 504, Block -01,
प्रश्न:-दो आसन्न कोणों ( Adjacent angle ) की मापों के बारे में आप क्या निष्कर्ष निकल सकते हैं ?
उत्तर:
दो कोण जिसका एक भुजा उभयनिष्ठ हो तथा एक ही शीर्ष पर अवस्थित हो तो दोनों कोण को आसन्न कोण ( Adjacent Angle ) कहते हैं। आसन्न कोण के मापों के बारे में निम्नलिखित निष्कर्ष निकाला जा सकता है -
1. दोनो आसन्न कोण एक ही रेखा पर स्थित होता है।
2. दोनो आसन्न कोणों का एक रेखा उभयनिष्ठ होता है।
3. दोनो आसन्न कोनों का एक ही शीर्ष होता है।
4. दोनो आसन्न कोणों का माप 180 डिग्री का होता है।
5. दोनो आसन्न कोणों का माप दो समकोण के बराबर होता है।
©
Please like and comments for
more answer
अधिक प्रश्नोत्तर के लिए like और
comments करें।
Thanks
Conclusion no 1,4,5 r not Compulsory
ReplyDelete